Lyrics - Pal mein hi chance pe dance, पल में ही मुझको मिला
Pal mein hi chance pe dance
पल में हीमुझको मिला
पल नया
कुछ मिला
हाँ कुछ मगर खो गया
क्या कहूँ क्या नहीं
लब्ज़ है गम कहीं
होश में दिल नहीं
तेरे आ जाने से
तेरे आ जाने से
पल में ही
मुझको मिला
पल नया
कुछ मिला
हाँ कुछ मगर खो गया
हाँ न जाने क्या है
दिल का इरादा
थोडा सा कम है
थोडा सा ज्यादा
कुछ न है बाकी
चाहेगा क्या दिल
दिल को मिली है मंजिल
तेरे आ जाने से
तेरे आ जाने से
तेरे आ जाने से
Hoooo
पल में ही
मुझको मिला
पल नया
कुछ मिला
हाँ कुछ मगर खो गया
एक ख्वाब तेरा
एक ख्वाब मेरा
बन सा गया एक ख्वाब अपना
आँखों से आँखें
बातों से बातें
राहों से मिल गई राहें
तेरे आ जाने से
तेरे आ जाने से
तेरे आ जाने से
पल में ही
मुझको मिला
पल नया
कुछ मिला
हाँ कुछ मगर खो गया
क्या कहूँ क्या नहीं
लब्ज़ है गम कहीं
होश में दिल नहीं
तेरे आ जाने से
तेरे आ जाने से
तेरे आ जाने से
पल में ही
मुझको मिला
पल नया
कुछ मिला कुछ मगर खो गया
The topic on Lyrics - Pal mein hi chance pe dance is posted by - Patel
Hope you have enjoyed, Lyrics - Pal mein hi chance pe danceThanks for your time